वार्ड नौ में सड़क निर्माण कार्य शुरू

विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने वार्ड नंबर नौ में सड़क निर्माण का काम शुरू करवाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 06:51 PM (IST)
वार्ड नौ में सड़क निर्माण कार्य शुरू
वार्ड नौ में सड़क निर्माण कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने वार्ड नंबर नौ में सड़कों और गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण के कार्य का शुभारंभ करवाया। उन्होंने कहा कि करीबन 15 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को लोगों की मांग के मुताबिक जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं और सड़क निर्माण में उच्च क्वालिटी का मेटीरियल उपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए कहा है। विधायक धालीवाल ने कहा फगवाड़ा वासियों से जो वादे दो साल पहले किए थे उन्हें शत प्रतिशत पुरा किया जा रहा है। उन्होंने पिछले दो सालों में जितना विकास करवाया गया उतना पूर्व की सरकारों की ओर से 15 सालों में भी नहीं करवाया गया।

उन्होंने कहा कि आने कुछ महीनों में फगवाड़ा की नुहार बदल दी जाएगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि उनका मकसद फगवाड़ा का संपूर्ण विकास करना है और इसके लिए पंजाब सरकार के पास ग्रांट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत पड़ते सभी 50 वार्डों में करीबन 48 करोड़ रुपये से विकास के काम चल रहे और सभी काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे होंगे। फगवाड़ा का सर्वपक्षीय विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा को माडर्न सिटी बनाना उनकी प्राथमिकता है। सड़क के निर्माण का उदघाटन करने आए विधायक धालीवाल का क्षेत्र वासियों ने फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, गुरजीत पाल वालिया, संजीव भटारा जज्जी सहित क्षेत्र वासी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी