लेबर कालोनी में सड़क निर्माण का काम शुरू

विधायक धालीवल ने फगवाड़ा के लेबर कालोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:59 PM (IST)
लेबर कालोनी में सड़क निर्माण का काम शुरू
लेबर कालोनी में सड़क निर्माण का काम शुरू

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) फगवाड़ा हलके की नुहार बदलने के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। विधायक का मकसद फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले में अग्रिम बनाना है। फगवाड़ा के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च कर तेजी से विकास के काम करवाए जा रहे हैं। विधायक धालीवाल नगर निगम के अंतर्गत पडते सभी 50 वार्डों का बिना किसी भेदभाव के समग्र विकास करवा रहे है। इसी कड़ी के तहत विधायक धालीवाल की ओर से सोमवार को वार्ड नंबर 32 में पड़ती लेबर कालोनी की खस्ताहाल सड़क के निर्माण का काम शुरू करवाया गया। विधायक ने कहा कि करीबन 22 लाख खर्च कर लेबर कालोनी की सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के बन जाने के बाद वार्ड वासियों को लाभ होगा। क्षेत्र वासी लंबे अर्से से इन सड़कों का निर्माण करवाने की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्व की सरकारों की ओर से क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बीते दिनों वार्ड वासियों की ओर से लेबर कालोनी की सड़के बनाने को लेकर उनके समक्ष मांग रखी गई थी। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने पहल के आधार पर सड़कों के निर्माण को शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के विशेष आशीर्वाद से फगवाड़ा का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है और हलके के विकास के लिए कैप्टन सरकार के पास ग्रांट की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर विनोद वरमानी, विक्की रानीपुर, सुशील मैनी, रविदर बब्बू, गुरमीत सिंह बेदी, गुरशिदर सिंह, राजिदर कुमार, विपन नंदा, हरजीत सिंह, जसविदर सिंह, संदीप चौहान, अवतार सिंह, परमजीत सिंह, हरजिदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी