भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास सड़क निर्माण शुरू, प्रकाशोत्सव पर लोगों को मिलेगी राहत

शहर में 31 को भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव पर संगत को किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) की ओर से नगर निगम के अधिकारियों को शहर की सड़कों के पैचवर्क का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:35 AM (IST)
भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास सड़क निर्माण शुरू, प्रकाशोत्सव पर लोगों को मिलेगी राहत
सड़कों के पैचवर्क का काम करवाते एसडीओ पंकज कुमार हंस। साथ हैं पवन सेठी व जेई कंवरपाल सिंह ( जागरण)

फगवाड़ा, जेएनएन। शहर में 31 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। प्रकाशोत्सव पर संगत को किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) की ओर से नगर निगम के अधिकारियों को शहर की सड़कों के पैचवर्क का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन क्षेत्रों में भगवान वाल्मीकि जी प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा उन क्षेत्रों की सड़कों पर पैच वर्क का काम प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल किया जाए। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

विधायक धालीवाल के निर्देशों के बाद नगर निगम कमिश्नर राजीव वर्मा ने निगम की बीएंडआर शाखा में बतौर एसडीओ काम कर रहे पंकज कुमार हंस की डयूटी लगाई गई है। बुधवार को एसडीओ पंकज कुमार हंस ने पलाही गेट, हदियाबाद और सुभाष नगर चौक के आस पास सड़कों पर पैच वर्क का काम मुकम्मल करवाया। एसडीओ ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर संगत को किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। इसे लेकर भगवान वाल्मीकि जी के मंदिरों के आस पास की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों पर पैच वर्क का काम मुकम्मल कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जेई कंवरपाल सिंह व काली प्रधान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी