कविता वाचन में रितिक को मिला पहला स्थान

भाषा विभाग की ओर से सरकारी सीसे. स्मार्ट स्कूल कपूरथला में लेखन और कविता वाचन प्रतियोगिता करवाई गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:58 PM (IST)
कविता वाचन में रितिक को मिला पहला स्थान
कविता वाचन में रितिक को मिला पहला स्थान

संवाद सहयोगी, कपूरथला : भाषा विभाग की ओर से बच्चों के साहित्यक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पंजाबी साहित्य सृजन व कविता गायन वाचन प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल (ग‌र्ल्ज) में करवाया गया। इस दौरान शायर कंवर इकबाल सिंह व पंजाबी विभाग डिप्स कालेज ढिलवौं के प्रभारी डा. सरदूल सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पंजाबी कविता गायन में डीएवी माडल हाई स्कूल के छात्र रितिक ठाकुर ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ग‌र्ल्ज) फगवाड़ा की छात्र संजना कैंथ ने दूसरा व हिदू पुत्री पाठशाला (ग‌र्ल्ज) हाई स्कूल की सुखमनजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह पंजाबी लेख सृजन मुकाबले में हिदू पुत्री पाठशाला हाई स्कूल की नवनीत कौर ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर लोधी की मुस्कान कौर ने दूसरा व डीएवी माडल हाई स्कूल की छात्र जश्नप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं पंजाब कहानी रचना मुकाबले में हिदी पुत्री पाठशाला हाई स्कूल की मनदीप कौर ने पहला, डीएवी माडल हाई स्कूल की याशिका ने दूसरा व मंडी हार्डिग गंज (ग‌र्ल्ज) स्कूल की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पंजाबी कविता वाचन में मंडी हार्डिग गंज हाई स्कूल की शबनम ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्मार्ट स्कूल की पायल ने दूसरा व मंडी हार्डिग गंज हाई स्कूल की रंजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान जिला भाषा कार्यालय के अधिकारी बलवीर सिंह, इंदू बाला व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिसिपल नवचेतन सिंह, लैक्चरर सुखविदर सिंह व लैक्चरर संदीप कौर ने मंच संचालन किया। उसके उपरांत भाषा विभाग के जिला अधिकारियों सहित शायर कंवर इकबाल सिंह, डा. सरदूल सिंह औजला व स्कूल प्रिसीपल और स्टाफ ने विजेताओं को नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी