दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ दिया धरना

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब रजि. तहसील कपूरथला और कानूनगो एसोएिशन ने की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:34 PM (IST)
दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ दिया धरना
दी रेवेन्यू पटवार यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ दिया धरना

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब रजि. तहसील कपूरथला और कानूनगो एसोसिएशन पंजाब तालमेल कमेटी की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। इस दौरान पटवारी और कानूनगों ने बताया कि पटवारियों और कानूनगों की अहम मांगों को पंजाब सरकार ने काफी लंबे समय से अनदेखा किया हुआ है। इसलिए पटवार पटवारियों और कानूनगों एसोसिएशन तालमेल कमेटी की ओर से एडिशनल पटवार सर्कलों और कानूनगों सर्कलों का काम पहले ही बंद किया जा चुका है, अब संघर्ष को ओर तेज करते हुए यह धरने हर सप्ताह में दो दिन वीरवार और शुक्रवार लगातार लगाए जा रहे है। पटवारियों और कानूनगों की अहम मांगों में पटवारियों की नई भर्ती कम से कम तीन हजार जल्द की जाए, नए पटवारियों का प्रोबेशन पीरियड 3 से 2 वर्ष जल्द करने और ट्रेनिग को सर्विस में शामिल करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, पटवारियों को कंप्यूटर मुहैया करवाने, सात पटवार सर्कलों के पीछे एक फील्ड कानूनगों की रखना आदि मांगों को पंजाब सरकार जल्द से जल्द पूरा करे।

इस अवसर पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सरबजीत सिंह घुम्मण, जिला महासचिव जोगिन्दर सिंह शेर, तहसील सर्कल सचिव मनदीप सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब नवजोत बैंस, सीनियर उपाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह रंधावा, तहसील खजांची हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, रमनजोत सिंह, मनजीत सिंह, पवन कुमार, बनारसी सिंह, रणजीत सिंह, डिपल थापर, गुलजार सिंह, सरवन सिंह, हरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी