पटवारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

दि रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब (रजि.) तहसील कपूरथला व कानूनगो एसोएिशन ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:21 PM (IST)
पटवारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
पटवारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

दि रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब (रजि.) तहसील कपूरथला व कानूनगो एसोसिएशन तालमेल कमेटी पंजाब की ओर से मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे जल्द पूरी न हुई तो संघर्ष तेज किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।

इस मौके पर तहसील प्रधान सर्बजीत सिंह घुम्मण व महासचिव जोगिदर सिंह ने कहा कि पटवारियों व काननूगों की अहम मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। सरकार के नाम कई मांग पत्र भी भेजे गए है। मगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए टाल मटोल की नीति अपना रही है। सरकार के इस अड़ियल रवैये को लेकर यूनियनों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पटवारियों की कम से कम 3 हजार भर्ती की जाए। पटवारियों का प्रोबेशन पीरियड 3 से 2 साल किया जाए। ट्रेनिग को सर्विस में ही गिना जाए। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। पटवारियों को कंप्यूटर मुहैया करवाए जाए। सात पटवार सर्कलों के पीछे एक फील्ड कानूनगो लगाया जाना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी होगी।

इस अवसर पर सर्बजीत सिंह घुम्मण, जोगिदर सिंह शेर, मनदीप सिंह बलेर, नवजोत बैंस, सुखविदर सिंह रंधावा, हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, प्रीतोष चोपड़ा, रमनजोत, सिमरनजीत सिंह, मनजीत सिंह, पवन कुमार, बनारसी सिंह, रणजीत संह, डिम्पल थापर, गुलजार सिंह, सरवण सिंह, हरदीप सिंह धालीवाल, अमरीक सिंह तूर व प्रेम कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी