सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में डिवाइन पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शानदार

कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब डेढ़ साल से स्कूल बंद होने की कगार पर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:15 PM (IST)
सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में डिवाइन पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शानदार
सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में डिवाइन पब्लिक स्कूल का नतीजा रहा शानदार

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब डेढ़ साल से स्कूल बंद होने के बावजूद डिवाइन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का बारहवीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल प्रिसीपल रेनू ठाकुर ने बताया कि विज्ञान ग्रुप की मिताली और कामर्स ग्रुप की अर्शदीप कौर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आ‌र्ट्स स्ट्रीम की अक्षमा कौशल ने 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा जबकि आर्टस के ही गौरव सिंह ने 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 9 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत जबकि 9 विद्यार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। आ‌र्ट्स की हर्षिता और हरप्रीत ने 85 प्रतिशत, गगनप्रीत कौर ने 83.2 प्रतिशत, पुनीत सरोय ने 82.4 प्रतिशत, गुरकमलजीत सिंह ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कामर्स ग्रुप में सिमरजीत कौर ने 81 प्रतिशत, आ‌र्ट्स की किरनजीत कौर ने 80 प्रतिशत, सिमरजीत सिंह ने 80.4 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। स्कूल के डायरेक्टर पंकज कपूर ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भेंट कर कहा कि स्कूल प्रिसीपल रेनू ठाकुर के मार्गदर्शन एवं समूह स्टाफ के अथक परिश्रम के बल पर विद्यार्थियों को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। विद्यार्थियों के माता-पिता का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने कोविड लाकडाउन के बावजूद आनलाइन कक्षाओं के जरिए बच्चों की पढ़ाई में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि डिवाइन पब्लिक स्कूल शिक्षा के मानक को उंचा उठाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी