जयंती पर महात्मा गांधी को किया याद

फगवाड़ा के नगर निगम परिवार में स्थित प्रेस क्लब में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:06 PM (IST)
जयंती पर महात्मा गांधी को किया याद
जयंती पर महात्मा गांधी को किया याद

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के नगर निगम परिवार में स्थित प्रेस क्लब में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाई और नमन किया। विधायक धालीवाल ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व कर देश को एकजुट करने वाले महान नेता, दुनिया को अहिसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन है। पूज्य बापू का जीवन दर्शन और उनके विचार हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी हैं। विधायक ने कहा कि हम सभी अहिसा के सिद्धांतों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शिक्षा एवं आदर्शों के अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें। उन्होंने श्रद्धाजंलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे मुख्य भूमिका निभाने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, ईमानदारी, सादगी और मजबूत इच्छाशक्ति की प्रतिमा, देश के सैनिकों और किसानों का मान सम्मान बढ़ाने वाले, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। मात्र 17 साल की उम्र मे उन्होंने महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेकर आजादी की लडाई कूद पड़े। वर्ष 1964 मे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद वह देश के प्रधानमंत्री चुने गए। उन्होंने कहा कि देश को मौजूद बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अहम योगदान दिया है।

chat bot
आपका साथी