दुर्गा स्तुति का पाठ आज, सुरक्षा चाक चौबंद

गुरु नानक स्टेडियम में दुर्गा स्तुति का पाठ करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:13 PM (IST)
दुर्गा स्तुति का पाठ आज, सुरक्षा चाक चौबंद
दुर्गा स्तुति का पाठ आज, सुरक्षा चाक चौबंद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जालंधर रोड पर स्थित गुरु नानक स्टेडियम में सत्यनारायण मंदिर की तरफ से रविवार को 5100 श्री दुर्गा स्तुति के पाठों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसएसपी कंवरदीप कौर के आदेशों पर डीएसपी सब-डिवीजन सुरिदर सिंह के निर्देशों पर शहर के टी-प्वांइटों व चौंकों पर 500 के करीब सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए है जो कि आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखेंगे। डीएसपी सब-डिवीजन सुरिदर सिंह ने कहा कि दुर्गा स्तुति पाठ को देखते हुए ट्रैफिक जाम की समस्या न हो, इसलिए ट्रैफिक के सभी रूट रविवार के लिए बदल दिए गए है। जालंधर को जाने वाली बसें बस स्टैंड से निकलते ही शिवम होटल, भूत बंगला, कैटीन रोड से होते हुए बाबा पीर चौधरी रोड से जालंधर जाएगी। करतारपुर जाने वाली बसें शिवम होटल से कंटीन रोड से होती हुई करतारपुर जाएगी। जालंधर से आने वाली बसें बाबा पीर चौधरी रोड से होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी। चारबत्ती चौंक में आने वाले ट्रैफिक को भी बदला गया है। चारबत्ती चौक से भारी वाहन रेलवे रोड से होते हुए काला संघिया फाटक की तरफ से सुल्तानपुर लोधी रोड जाएंगे। सुल्तानपुर लोधी से आने वाली ट्रैफिक को रमनीक चौक से मोड़ कर सरकूलर रोड, बाबा झोटे शाह जी की समाधी से होते हुए बाबा पीर चौधरी रोड से होती हुई शिवम होटल से बस स्टैंड पहुंचेगी। डीएसपी सुरिदर सिंह ने शहर निवासियों से अपील की कि अगर उन्हें कोई भी लावारिस पड़ी वस्तु दिखाई दे तो उसकी सूचना नजदीकी थाने में दी जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी