स्टेट गुरुद्वारा साहिब में गूंजे 'बोले सो निहाल' के जयघोष

कपुरथला में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस मनाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:11 PM (IST)
स्टेट गुरुद्वारा साहिब में गूंजे 'बोले सो निहाल' के जयघोष
स्टेट गुरुद्वारा साहिब में गूंजे 'बोले सो निहाल' के जयघोष

संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित धार्मिक समागम की श्रृंखला तहत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व समूह संगत के सहयोग से स्टेट गुरु द्वारा साहिब में कथा व कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। इस मौके रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। उपरांत स्टेट गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी सतिदरपाल सिंह, बीबी अमरजीत कौर (अमृतसर) व श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की महिलाओं के जत्थों ने इलाही बाणी से संगत को निहाल किया। भाई गुरजीत सिंह के कविशरी जत्थे ने संगतों को गुरु का इतिहास बताया। हेड ग्रंथी स्टेट गुरुद्वारा साहिब जतिदर सिंह ने संगत को श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी और बाणी रचना संबंधी विस्तारपूर्वक बताया। शिरोमणि गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल ने कहा कि शायद ही दुनिया की किसी और कौम का ऐसा कुर्बानी, शहीदी भरपूर व मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत होगा। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर पलविदर सिंह कठियाला ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें गुरु महाराज के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने मानवता की सेवा करने का संदेश दिया है। इस अवसर पर सुखविदर मोहन सिंह भाटिया, जत्थेदार जसविदर सिंह बत्तरा, अमरजीत सिंह सडाना, तरविदर मोहन सिंह भाटिया, हरसिमरन सिंह, जसवंत सिंह, जसविदर सिंह, धनप्रीत सिंह भाटिया, लखवीर सिंह साही, दविदर सिंह देव, जसबीर सिंह राणा, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जोध सिंह, रशपाल सिंह, जसकरण सिंह, ओंकार सिंह, कमलदीप सिंह, रवदीप सिंह, सुरजीत सिंह सडाना, गुरशरण सिंह, उपकार सिंह, हरमिदर सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी