महामाई की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

फगवाड़ा के शिव मंदिर ओंकार नगर में रामनवमी पर धार्मिक समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:16 PM (IST)
महामाई की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु
महामाई की भेंटों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शिव मंदिर ओंकार नगर में बुधवार को रामनवमी पर धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अंतिम नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री दुर्गा स्तुति पाठ का भोग डालने के पश्चात हवन-यज्ञ करवाया गया। भक्तों ने कंजक पूजन कर प्रसाद वितरित किया। मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने मां की महिमा का गुणगान किया। समारोह में इंडस्ट्रीयल एरिया के पुलिस चौकी इंचार्ज अमरजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने मंदिर परिसर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। शिव मंदिर कमेटी के चेयरमैन सुनील पाडे एवं अध्यक्ष निर्मल शर्मा ने चौकी इंचार्ज अमरजीत सिंह व उनके साथ पहुंचे पुलिस टीम को सम्मानित किया। कोरोना की वजह से समागम को संक्षिप्त रखा गया। कमेटी प्रधान निर्मल शर्मा ने सभी को श्री रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान भोलेनाथ, प्रभु श्री राम एवं मा दुर्गा के चरणों में विश्व को कोरोना आपदा से शीघ्र मुक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने गणमान्य एवं श्रद्धालुओं का आभार भी जताया। इस अवसर पर हर्ष शर्मा, जगतार सिंह, गिरिजा राम, नितिन शर्मा के अलावा मंदिर के पुजारी अरुण तिवारी, मुकेश, पवन कुमार अरुण शर्मा, राकेश कुमार सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।

गुरबाणी कीर्तन से संगत हुई निहाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : गुरुद्वारा श्री सुखचैनआना साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमति समारोह करवाया गया। समारोह में राजपरमिंदर सिंह, इकबाल सिंह, गुरदीप सिंह ने संगत को गुरु का इतिहास और गुरबाणी कीर्तन से निहाल किया। एसजीपीसी सदस्य सरवण सिंह कुलार की ओर से कीर्तनी जत्थों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। इस मौके पर मैनेजर नरिदर सिंह, जतिंदरपाल सिंह, जतिंदर सिंह खालसा, तरसेम सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, अतविंदर सिंह, वरिदर सिंह, अरविंदर सिंह, मेजर सिंह, जसवीर सिंह, कुलविंदर सिंह किंदा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी