दाती दा दीदार मैनू होया..पर झूमे श्रद्घालु

सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की ओर से खेड़ा रोड पर माता रानी की चौकी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:21 PM (IST)
दाती दा दीदार मैनू होया..पर झूमे श्रद्घालु
दाती दा दीदार मैनू होया..पर झूमे श्रद्घालु

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की ओर से पांच गरीब लड़कियों के सामूहिक विवाह के सफल आयोजन के उपरात 30वां वार्षिक भगवती समागम के तहत माता रानी की चौकी का आयोजन खेड़ा रोड पर किया गया। सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में करवाए गए समागम में ज्योति बाला मट्टू सचिव आरटीए अमृतसर, जसबीर सिंह डीएसपी लुधियाना, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवतार सिंह मंड, आप नेता संतोष कुमार गोगी, काग्रेस नेता मलकीयत सिंह रघबोत्रा एवं इंद्रजीत कालड़ा, हुसन लाल जनरल मैनेजर जेसीटी मिल ने माता रानी के दरबार में विशेष तौर पर हाजरी लगवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा गुरु मां स्वर्ण देवा मोरा पिंड ने भी भक्तों सहित उपस्थित होकर विश्व शाति की प्रार्थना की। इससे पहले ज्योति पूजन की रस्म रणजीत मल्हन ने परिवार सहित निभाई। चुनरी की रस्म ज्योति बाला मट्टू ने पूरी करवाई जबकि झडे की रस्म गरु मा स्वर्ण देवा ने निभाई। माता रानी की चौकी का शुभारंभ पंडित शकर भारद्वाज ने श्री गणेश वंदना से करवाया। ज्योति बाला मट्टू (पीसीएस) एवं डीएसपी जसबीर सिंह लुधियाना ने कहा कि धार्मिक समागम भाईचारा मजबूत बनाने में सहायक बनते हैं। सभी धर्मो के समागम हमें मिलजुल कर आयोजित करना चाहिए। उन्होंने सर्व नौजवान सभा की ओर से किये जा रहे समाज सेवी कार्यो की भी सराहना की।

इस दौरान नवविवाहित जोड़ों ने भी महामाई के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। समागम के दौरान गायक मनमीत मेवी, लवप्रीत लव, जसबीर माही तथा अशोक मनीला ने भेटों के साथ महामाई के दरबार में हाजरी लगवाई। मनमीत मेवी की भेंट दाती दा दीदार मैनू होया, विच भवन दे महक खिलारी, हसदी आवे आदि कुंवारी ने श्रद्घालुओं को भाव विभोर होकर झूमने पर विवश कर दिया। प्रबंधकों की ओर से मेहमानों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन की सेवा लेक्चरर हरजिंद्र गोगना ने निभाई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद तृप्ता शर्मा, भाजयुमो नेता बबलू कंदोला, काग्रेस नेता रिंकू वालिया, रोहित गुप्ता, डा. चिमन अरोड़ा, स्त्री अकाली दल की प्रदेश सचिव बीबी प्रितपाल कौर तुली, शीतल कोहली, तेजविंद्र दोसाझ, तजिंदर बसरा, राम सकूजा, करमजीत सिंह, चरनप्रीत सिंह, ओंकार जगदेव, निरंजन सिंह बिलखू, डा़ कुलदीप सिंह, नीतू गुडिंग, नरिंदर सैनी, प्रिंस शर्मा, हरकमल बसरा, कुलबीर बावा, डा़ विजय कुमार, रमन नेहरा, आरपी शर्मा, गुरदीप सिंह कंग, शिव कुमार, सुरजीत कुमार, हैप्पी ब्रोकर, जोगिंद्र कुमार, हरविंद्र सिंह, जशन मेहरा, सौरव मल्हन, डा. नरेश बिट्टू, अमरजीत सहोता, दीपा टीवाणा, विक्की हदियाबाद, गुरदीप सिंह तुली, रवि चौहान, साहिबजीत साबी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी