कृषि कानून वापस लेने की खुशी में धार्मिक समारोह करवाया

गांव ढप्पई में अखंड साहिब का पाठ करवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:16 PM (IST)
कृषि कानून वापस लेने की खुशी में धार्मिक समारोह करवाया
कृषि कानून वापस लेने की खुशी में धार्मिक समारोह करवाया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : गांव ढप्पई में बाबा सरजा सिंह जी गुरूद्वारा साहिब में शिरोमणि अकाली दल व बसपा के संयुक्त प्रत्याशी जत्थे. दविदर सिंह ढप्पई व उनके परिवारिक सदस्यों द्वारा तीन खेती कानून वापिस होने, किसानों की जीत व उनको प्रत्याशी नियुक्त करने की खुशी में एक समारोह का आयोजन किया। इस दौरान श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ करवाए गए। उसके बाद पाठी साहिबान ने कीर्तन किया। समारोह को संबोधित करते हुए जत्थेदार दविदर सिंह ढप्पई ने कहा कि शिअद-बसपा का प्ररेणास्त्रोत श्री गुरू ग्रंथ साहिब है। दोनों पार्टियां गुरु जी शिक्षाओं पर चलकर पंजाब को फिर तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए कार्य करेगी। उन्होंने अकाली दल व बसपा के नेताओं और वर्करों से अपील की कि वह अब से ही पार्टी की जीत के लिए दिन-रात कार्य करे। इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य जत्थे. जरनैल सिंह डोगरावाल, जिला प्रधान शहरी हरजीत सिंह वालिया, सीनियर उपप्रधान सुखदेव सिंह कादूपुर, तरलोक सिंह, दविदरबीर सिंह चाहल, यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत, जगजीत सिंह शम्मी, मंगल सिंह, तेगा सिंह, जसपाल नाहर, सरपंच बलकार सिंह, डा. जसवंत यादव, बसपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार दातारपुरी, हरिदर शीतल, तरसेम थापर, तीर्थ सिंह, ओंकार सिंह, उड़ा सिंह, गुरमेल सिंह, सरपंच मेजर सिंह, गुरमीत सिंह, नरिदर सिंह, जसवंत सिंह, गुरदेव सिंह, रेशम सिंह चंदी, तरलोक सिंह, देव भंडाल, तेजिदर सिंह बिल्लू, जसविदर सिंह साबी, चरन सिंह, जसविदर पाल उगी, निर्मल सिंह, हरिदर सिंह बडियाल, छज्ज सिंह, जसबीर सिंह नाव्रे, निर्मल सिंह पत्तड़, मस्सा सिंह, कुलवंत सिंह जोसन, बलबीर सिंह, शरणजीत सिंह, जरनैल सिंह, अवतार सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी