पलाही गेट मंदिर में धार्मिक समारोह 31 को

भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर से पवित्र अखंड ज्योति लाकर पलाही गेट स्थित मंदिर में स्थापित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:12 PM (IST)
पलाही गेट मंदिर में धार्मिक समारोह 31 को
पलाही गेट मंदिर में धार्मिक समारोह 31 को

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : वाल्मीकि भाईचारे की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के संबंध में भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर से पवित्र अखंड ज्योति लाकर पलाही गेट स्थित मंदिर में स्थापित की गई। मोहल्ला निवासियों ने अखंड ज्योति का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अश्वनी बघानिया ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी के चलते भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस को समर्पित शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। 31 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि मंदिर पलाही गेट में धार्मिक समारोह उत्साह के साथ करवाया जाएगा। मंदिर में रात को दीपमाला भी होगी तथा भगवान वाल्मीकि जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर संजीव मिंटा, बिंदु बघानिया, ललित सरवटा, हैरी फगवाड़ा, आशु, मनजीत मरवाहा, विक्रम बघानिया, पवन कुमार पम्म, बिट्टू, रिंकू सौंधी, संजय सौंधी, विशाल घई, टिंकू सौंधी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी