धार्मिक परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह : भाटिया

बच्चों को अपने गौरवमयी इतिहास के प्रति जागरूक करवाने सबंधी सिख जीवन की परीक्षा करवाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:57 PM (IST)
धार्मिक परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह : भाटिया
धार्मिक परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह : भाटिया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बच्चों को अपने गौरवमयी इतिहास के प्रति जागरूक करवाने सबंधी सिख जीवन जांच सेवा सोसायटी की ओर से तीसरी वार्षिक धार्मिक परीक्षा 29 अगस्त को ली जाएगी। बाबा फतेह सिंह सेवा सोसायटी के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब भोपाल जठेरे पीर चौधरी रोड में अलग-अलग उम्र वर्ग के बच्चों को धार्मिक परीक्षा सबंधी सिलेबस बांटा गया।

मीडिया इंचार्ज सुखविदर मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी हरप्रीत सिंह एमए वालों व अप्रवासी भारतीयों के प्रयासों से अब तक करीब चार हजार विद्यार्थी धार्मिक परीक्षा सबंधी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस धार्मिक परीक्षा में दूसरी से छठी कक्षा तक पहला ग्रुप, दूसरा ग्रुप 7वीं से 10वीं तक व तीसरा ग्रुप 11वीं से लेकर कोई भी व्यक्ति परीक्षा में भाग ले सकता है। पहली कक्षा वाले बच्चों से केवल सिलेबस ही सुना जाएगा। हर ग्रुप में से पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमवार लैपटाप, साइकिल व स्टडी टेबल ईनाम के रूप में दिए जाएंगे। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, सेंटर इंचार्जो समेत सहयोगी अध्यापकों को स्मृति चिह्न व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। सोसायटी के मुख्य सेवादार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरु महाराज, भक्तों व फकीरों की जीवनी, उनके उपदेश व शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। जिन बच्चों ने धार्मिक परीक्षा में भाग लेना है। वह गुरुद्वारा सहिब भोपाल जठेरे में रजिस्ट्रेशन करवा कर रोल नंबर प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर जसकरण सिंह, रवदीप सिंह, उपकार सिंह, हरमिदर सिंह, गुरकमल सिंह, ओंकार सिंह, गुरविदर कौर, जसविदर कौर, सीमा, भाई भूपिदर सिंह, आशीषपाल सिंह, जोबनप्रीत सिंह, हरमनदीप सिंह, धनप्रीत सिंह भाटिया, तरुणप्रीत सिंह, अगमप्रीत कौर, भवलीन कौर के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी