आरसीएफ कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

आरसीएफ कर्मचारियों ने आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:51 PM (IST)
आरसीएफ कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
आरसीएफ कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कपूरथला : आरसीएफ कर्मचारियों ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए वर्कशाप गेट पर इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन के निर्देशों और आरसीएफ इंप्लइज यूनियन के बैनर तले केंद्र सरकार व प्रशासन की कर्मचारी, रेल तथा देश विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राजबीर शर्मा, अध्यक्ष एवं जसवंत सिंह सैनी, महासचिव, आरसीएफ मेंस यूनियन के नेतृत्व में आरसीएफ मेंस यूनियन के सदस्य शामिल हुए।

प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्वजीत सिंह, महासचिव इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन व आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना, रेलवे के स्कूल, अस्पताल, ट्रेनिग सेंटर आदि को रेलवे से अलग करने के जारी अध्यादेश, रेलवे में बढ़ रही अंधाधुंध ठेकेदारी व आउटसोर्सिंग, रेलवे के निजीकरण व देश के सार्वजनिक उपकरणों के निजीकरण की साजिश हो रही है। श्रम कानूनों पर कुठाराघात करने के खिलाफ आरसीएफ कर्मचारियों तथा संगठनों को एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा पंजाब के 32 किसान संगठन तथा देश भर के 500 से ज्यादा संगठन एकजुट होकर केंद्र सरकार को सफल चुनौती दे रहे हैं। हमें न केवल आरसीएफ बल्कि पूरी भारतीय रेलवे में बड़ा संघर्ष शुरू करने की जरूरत है।

राजवीर शर्मा अध्यक्ष आरसीएफ मेंस यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद का पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एक्ट अप्रेंटिस हेल्परों तथा सिविल विभाग के कर्मचारियों को तुरंत वर्कशाप भेजा जाए। उन्होंने कहा इन कर्मचारियों को किसी भी ट्रेनिग की जरूरत नहीं है। मनजीत सिंह बाजवा, संयुक्त सचिव, ने कहा कि आरसीएफइयू द्वारा 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चल रहे जन जागरण अभियान के तहत कल यानी 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर आरसीएफ के वर्कशाप चौक पर सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक धरना दिया जाएगा। उसके बाद 12:00 बजे से एक बजे तक गेट मीटिग की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को धरना तथा गेट मीटिग में शामिल होने की अपील की।

इस मौके पर परमजीत सिंह खालसा, दर्शन लाल, बचित्तर सिंह, जसपाल सिंह सेखों, दलजीत सिंह थिद, हरविदरपाल, हरिदत्त, राजिदर सिंह, मनिदरबीर सिंह, कमलजीत सिंह, अमरीक सिंह गिल, प्रदीप सिंह, तरलोचन सिंह, गुरतेज सिंह, बाबा अजैब सिंह, रविद्र सिंह, अरविद शाह, बलदेव राज, जगतार सिंह, जगदीप सिंह, मक्खन सिंह, शरणजीत सिंह, रामदास, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी