सीमांत क्षेत्र के दो सौ परिवारों के लिए भेजी राशन सामग्री

लायंस इंटरनेशनल 321-डी के रीजन-16 चेयरपर्सन गुरदीप सिंह कंग ने जरूरतमंदों के लिए राशन भेजा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:23 PM (IST)
सीमांत क्षेत्र के दो सौ परिवारों के लिए भेजी राशन सामग्री
सीमांत क्षेत्र के दो सौ परिवारों के लिए भेजी राशन सामग्री

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस इंटरनेशनल 321-डी के रीजन-16 चेयरपर्सन गुरदीप सिंह कंग द्वारा दूर दूराज सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद दो सौ परिवारों के लिए राशन सामग्री भेजी गई। लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के सहयोग से न्यू मंडी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर लायंस इंटरनेशनल 321-डी के गवर्नर जीएस सेठी जबकि विशेष मेहमानों के तौर पर डिस्ट्रिक्ट वाइस गवर्नर-1 दविंद्र अरोड़ा, डिस्ट्रिक्ट वाइस गवर्नर-2 एसपी. सौंधी उपस्थित थे। जीएस सेठी ने राशन सामग्री रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि गुरदीप सिंह कंग अपने आप में एक संस्था है जो दूसरों की सहायता के लिए किसी अन्य पर निर्भर न रहकर अपनी क्षमता के अनुसार समय-समय पर इस तरह के प्रोजैक्ट करते हैं। उन्होंने अतुल जैन सहित क्लब की टीम को पिन लगाई। दविन्द्र अरोड़ा तथा एसपी सौंधी ने भी गुरदीप सिंह कंग की प्रशंसा की। कंग ने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान यह उनका इस तरह का दूसरा प्रोजेक्ट है। गुरदीप सिंह कंग की ओर से मुख्य अतिथि लायन सेठी के अलावा लायन अरोड़ा व लायन सौंधी को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन लायन सुशील शर्मा एम.एम. आर. इंचार्ज ने किया। इस अवसर पर हरीश बंगा, मनोहर सिंह भोगल, परमिंद्र पाल सिंह निज्जर, जोन चेयरमैन गुरप्रीत सिंह सैनी, लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के सचिव सुनील ढींगरा, अमित कुमार आशू, संजीव लांबा के अलावा जुगल बवेजा, विनय कुमार बिट्टू, सौरव कुमार, रणधीर करवल, शशि कालिया, अजय कुमार, विपन कुमार, जसवीर माही, राजेश कुमार, सुमित भंडारी, विपन ठाकुर, परवीन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी