20 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा

प्रेम नगर सेवा सोसायटी ने खेड़ा रोड फगवाड़ा में राशन वितरण समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:13 PM (IST)
20 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा
20 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रेम नगर सेवा सोसायटी खेड़ा रोड फगवाड़ा की ओर से स्वर्गीय अजीत सिंह ढिल्लों की याद में 121वां राशन वितरण समागम समाजसेवक मलकीयत सिंह रघबोत्रा व पूर्व पार्षद परमिदर कौर रघबोत्रा की अध्यक्षता में करवाया गया। समारोह में मुख्यातिथि एनआरआइ हरमिदर संधू शामिल हुए। इस दौरान संस्था की ओर से 20 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। समारोह के दौरान सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा और सचिव सुरिदर पाल ने मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से खेड़ा रोड पर सिलाई सेंटर और कंप्यूटर सेंटर भी चलाया जाता है जिसमें जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस मौके पर नरिदर पासी, पंकज रावत, बलदेव शर्मा, राम लुभाया, वंदना शर्मा, रामरतन वालिया, बृज भूषण, बृज मोहन पुरी, प्रितपाल तुली, राज कुमार कन्नौजिया, कांता शर्मा, मोहन लाल, मोहिदर सिंह भी उपस्थित थे।

जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम फगवाड़ा शाखा की तरफ से 44वें राशन वितरण समागम का आयोजन शाखा प्रधान गुरदीप सिंह कंग के नेतृत्व में न्यू मंडी रोड पर किया गया। समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर समाज सेवक रणजीत मल्हन शामिल हुए। उनके साथ हरीश कंडा व राम मल्हन भी थे। रणजीत मल्हन ने राशन वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करना परोपकार का काम है। गुरदीप सिंह कंग ने बताया कि कोविड नियमों के बीस परिवारों को डोर-टू-डोर राशन पहुंचाया जाएगा। फोरम की तरफ से रणजीत मल्हन सहित अन्य को सम्मानित भी किया गया। गुरदीप सिंह कंग ने कहा कि जरूरतमंदों की हर संभव सहायता के लिए वे समर्पित भावना से हमेशा तैयार रहेंगे। इस अवसर पर फोरम के महासचिव अतुल जैन, सीनियर उप प्रधान संजीव लांबा, उप प्रधान सुनील ढींगरा, आशु मारकंडा, कैशियर विनय कुमार बिट्टू, सचिव जुगल बवेजा, समाज सेवक एस.पी. बसरा, रविन्द्र चड्ढा, शशि कालिया, गायक जसबीर माही, विपन कुमार, अश्वनी कवात्रा, अजय कुमार, विपन ठाकुर, मुकेश डांग, रमेश शिगारी, अश्वनी ऐरी, हैप्पी मल्हन, आशु करवल, धर्मपाल निश्चल, दीपक बहल, हैप्पी ब्रोकर, मनीष कनौजिया, राकेश बांगा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी