चडीगढ़ में कार्यालय के लिए मांगी जगह

खत्री-अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड पंजाब के सदस्य रमन नेहरा ने सामाजिक न्याय मंत्री से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:57 PM (IST)
चडीगढ़ में कार्यालय के लिए मांगी जगह
चडीगढ़ में कार्यालय के लिए मांगी जगह

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : खत्री-अरोड़ा वेलफेयर बोर्ड पंजाब के सदस्य रमन नेहरा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकार मंत्री राजकुमार वेरका से उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में भेंट की। इस मुलाकात में रमन नेहरा के साथ बोर्ड के सीनियर उप चेयरमैन ऋषि अरोड़ा भी थे। इस दौरान रमन नेहरा ने खत्री-अरोड़ा समाज की समस्याओं से डिप्टी सीएम को अवगत करवाया तथा उनके उत्थान हेतु उचित पग उठाने की अपील करने के साथ ही चंडीगढ़ में बोर्ड का कार्यालय खोलने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की अपील की। उन्होंने कहाकि जगह संगठन के लिए बहुत जरूरी है, इससे समाज के लिए काम करने में आसानी होगी।

इस बारे में रमन नेहरा ने बताया खत्री अरोड़ा समाज के लोगों की समस्याएं सुनने तथा सरकार से हर समस्या का उचित समाधान करवाने के लिए जरूरी है कि चंडीगढ़ में बोर्ड का एक दफ्तर हो जहां खत्री अरोड़ा समाज से संबंधित प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आकर बोर्ड के पदाधिकारियों से मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के रेवेन्यू में खत्री-अरोड़ा समाज का बहुत बड़ा योगदान है इस समाज के ज्यादातर लोग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और सरकार के खजाने को भरने में मुख्य भूमिका निभाते हैं लेकिन पिछली सरकारों की गलत नीतियों के चलते खत्री-अरोड़ा समाज एक प्रकार से हाशिये पर चला गया था। मौजूदा पंजाब सरकार ने इस समाज को दोबारा मुख्य धारा में लाने के लिए बोर्ड का गठन करके अच्छा काम किया है। लेकिन यह तभी सार्थक है यदि बोर्ड द्वारा लोगों की मुश्किलों को हल करवाया जाएगा जिसके लिए चंडीगढ़ में कार्यालय होना बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी