24 घंटे खुला रहेगा क्विक रिस्पांस काल सेंटर, एनआरआइ की समस्याओं का होगा समाधान : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने पंजाब सरकार की ओर से एनआरआइ के लिए क्विक रिस्पांस काल सेंटर खोलने के फैसले का स्वागत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:14 PM (IST)
24 घंटे खुला रहेगा क्विक रिस्पांस काल सेंटर, एनआरआइ की समस्याओं का होगा समाधान : धालीवाल
24 घंटे खुला रहेगा क्विक रिस्पांस काल सेंटर, एनआरआइ की समस्याओं का होगा समाधान : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से विदेशों में रहने वाले पंजाबियों के हितों को ध्यान में रखते उन्हें आने वाली मुश्किलों को दूर करने के लिए क्विक रिस्पांन्स काल सेंटर बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। विधायक धालीवाल ने कहा कि क्विक रिस्पान्स काल सेंटर की सेवा के बाद विदेशों में रहने वाले लाखों पंजाबियों को लाभ होगा और वह बिना किसी समस्या के जब चाहे पंजाब आ और जा सकते है। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब के एनआरआइ मामलों के मंत्री परगट सिंह ने बताया कि यह काल सेंटर 24 घंटे चलेगा। उन्होंने कहा कि कई बार अप्रवासी भारतीयों को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कागजी कार्रवाई, तकनीकी कारण या किसी गलतफहमी की वजह से रोक लिया जाता है। ऐसे में वह घबरा जाते हैं। दस्तावेज सही होने के बावजूद उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इस काल सेंटर में बैठने वाले ऐसी समस्याओं के समाधान करने में माहिर होंगे। जो विदेशों में रहने वाले पंजाबियों की परेशानी को दूर करेंगे। विधायक ने कहा कि जल्द ही पंजाब सरकार की ओर से इन काल सेंटर के नंबर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। विधायक धालीवाल ने कहा कि विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अभी सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के लिए चंडीगढ़ आना पड़ता है। इसे देखते हुए उन्हें घर बैठे यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार ऑनलाइन माध्यम तैयार करेगी। आनलाइन आवेदन के बाद आवेदक घर के नजदीक सांझ या सुविधा केंद्रों से सर्टिफिकेट ले सकेंगे। इसके अलावा जमीन-जायदाद, शादी से जुड़े विवादों को लेकर भी एनआरआइ को काफी परेशानी होती है। इनको हल करने में भी देरी होती है। इसके लिए एनआरआई विभाग, पुलिस और रेवेन्यू डिपार्टमेंट से तालमेल करेगा। विधायक ने कहा कि इसके लिए हर जिले में एक अफसर की नियुक्ति होगी। जो तालमेल कर एनआरआइ की मदद करेगा। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, उपचेयरमैन जगजीवन लाल, सीनियर कांग्रेसी नेता पदमदेव सुधीर व सुनील पराशर, पीपीसीसी सचिव मनीष भारद्वाज, मार्केट कमेटी के सदस्य विनिश सूद, कमल धालीवाल व हनी धालीवाल, कुलदीप सिंह, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान सौरव ाुल्ला, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, पूर्व पार्षद जतिदर वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह क मा, जतिदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव भटारा, जगजीत बिट्टू, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सौरव जोशी, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, जिला परिषद सदस्य निशा रानी व मीना रानी, गुरजीत पाल वालिया, हर्ष शर्मा, आशु मारकंडा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी