मंडियों में 3.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

जिले में गेंहू की खरीद का आंकड़ा साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 02:16 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:10 AM (IST)
मंडियों में 3.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
मंडियों में 3.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में गेहूं की खरीद का आंकड़ा साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है। अब तक जिले में 3,50,105 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि वीरवार को अलग-अलग खरीद एजेंसियों की ओर से 2,077 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 968 मीट्रिक टन, एफसीआई की ओर से 94 मीट्रिक टन और व्यापारियों की ओर से 22 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार अब तक पनग्रेन की ओर से 93,456 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 81,301 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 74,945 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कारपोरेशन की ओर से 48,821 मीट्रिक टन, एफसीआइ की ओर से 50,252 मीट्रिक टन और व्यापारियों की ओर से 22 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि गेहूं की लिफ्टिग का काम भी तेजी से जारी है और अब तक 3,40,625 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिग कर ली गई है जो कि 99 फीसदी बनती है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में किसानों को 570 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है जो कि 87 फीसदी के करीब बनती है।

chat bot
आपका साथी