कांग्रेस के नेतृत्व में पंजाब विकास के पथ पर अग्रसर : धालीवाल

विधायाक धालीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किए हर वादे पूरा कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:01 PM (IST)
कांग्रेस के नेतृत्व में पंजाब विकास के पथ पर अग्रसर : धालीवाल
कांग्रेस के नेतृत्व में पंजाब विकास के पथ पर अग्रसर : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री चन्नी की सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य की जनता किया हर वादा पूरा कर रही है। प्रदेश सरकार का मकसद पंजाब वासियों को जनहित से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध करवाना है। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उच्च क्वालिटी की शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना है और इस पर करोड़ों रुपये खर्च जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपये जारी किए गए हैं। फगवाड़ा हलके में शहरी व ग्रामीण स्तर पर विकास के काम करवाए जा रहे हैं। वहीं चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से मुख्यमंत्री का पद भार संभालने के बाद से ही प्रदेशहित और जनहित में शानदार फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो किलोवाट वाले बिजली के उपभोक्ताओं बकाया बिजली का बिल माफ कर दिया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के वाटर यूसेज चार्ज को भी सीमित किया है। इसके अलावा अब प्रदेश के दर्जा चार कर्मचारियों की भी रेगुलर भर्ती करने के आदेश जारी किए है। बिजली के दरों में तीन रुपये की कटौती की है, पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे करीबन 36 हजार ठेका कर्मचारियों को रेगुलर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इन फैसलों के लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब का हर वर्ग कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस के नेतृत्व पंजाब विकास के नए अध्याय लिखा रहा है।

chat bot
आपका साथी