झंडा फहराने के बाद केंद्र सरकार पर बरसी बसपा

खस्सण रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में बसपा नेताओं और वर्करों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया और बैठक का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:55 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:09 AM (IST)
झंडा फहराने के बाद केंद्र सरकार पर बरसी बसपा
झंडा फहराने के बाद केंद्र सरकार पर बरसी बसपा

संवाद सहयोगी, भुलत्थ : खस्सण रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में बसपा नेताओं और वर्करों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया और बैठक का आयोजन किया। समारोह में विशेष तौर पर लोकसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज मनिदर सिंह शेरपुरी पहुंचे।

उन्होंने केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। भुलत्थ के अध्यक्ष जतार सिंह बिटटू ने कहा कि डॉ. भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान में समानता की बात कही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस इस देश में अराजकता फैला रही है और भारतीय संविधान को न मान कर सीएए को जबरदस्ती लागू करने की कोशिश कर रही है।

बैठक के बाद समूह वर्करों ने कोर्ट कांप्लेक्स तक रोष प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर बसपा कपूरथला के उपाध्यक्ष सरदार मसीह, प्रगट संधू, करनैल सिंह, अमनदीप, सुरजीत लाल, नवराज, बिदर मसीह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी