पटाखा व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ दिया धरना

पटाखा व्यापारियों ने प्रशससन के खिलाफ भगत सिंह चौक पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:44 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:23 AM (IST)
पटाखा व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ दिया धरना
पटाखा व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ दिया धरना

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिला प्रशासन की पटाखा व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने के खिलाफ एसोसिएशन ने वीरवार देर शाम भगत सिंह चौक पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों का आरोप था कि प्रशासन ने उन्हें पटाखा बेचने के लिए राजीव एवेन्यू में दुकानें तो अलाट कर दी हैं पर अभी तक उन्हें दुकानों की चाबी नहीं दी है। बार बार गुहार लगाने के बाद उन्हें प्रशासन की ओर से शालीमार बाग में पटाखा बेचने के लिए कहा गया है। वहां पर नगर कौंसिल के ईओ आदर्श कुमार शालीमार बाग में जगह अलाट करने के लिए प्रति दुकानदार 50000 रुपये अदा करने के लिए कहा जा रहा है।

विरासती शहर के सबसे व्यस्त माने जाते शहीद भगत सिंह चौक में दुकानदारों के जमावड़े की वजह से कुछ समय लिए पूरी तरह जाम लग गया। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पपड़ी। धरने दौरान दुकानदारों ने प्रशासन को उन्हें पहले से अलाट की गई दुकानों की चाबी देने की गुहार लगाई है। यह धरना लगभग एक घंटे से उपर चला। भीड़ के कारण आने-जाने में लोगों काफी परेशानी हुई। मौके पर पहुंचे एसएचओ दर्शन सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग जिला अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान अजय सभ्रवाल, राकेश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह सोना, योगेश गुप्ता, बलराज, बिक्की जैदका, शैकी जैन, बिक्रम भूटानी, गौरव राय, मनीश राय और अन्य दुकानदार शामिल थे। पुलिस के आश्वासन के बावजूद इन दुकानदारों का धरना जारी था। दुकानदारों का कहना था जबतक जिला प्रशासन उन्हें दुकानों की चाबी देने की घोषणा नही करता, धरना जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी