जरूरतमंद परिवारों को राशन व विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भेंट की

नेता जी सुभाष चंद्र बोस रक्तदान व मानव कल्याण सोसायटी की तरफ से राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:00 PM (IST)
जरूरतमंद परिवारों को राशन व विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भेंट की
जरूरतमंद परिवारों को राशन व विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भेंट की

संवाद सहयोगी, कपूरथला

नेता जी सुभाष चंद्र बोस रक्तदान व मानव कल्याण सोसायटी की तरफ से एनआरआई सुदेश गुप्ता की प्ररेणा से सोसायटी के अध्यक्ष जीत थापा के नेतृत्व में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में वार्ड 31 की पार्षद सरिता शुक्ला के पति कांग्रेसी नेता व हेल्पिंग एंड वेल्फेयर सोसायटी प्रधान अनिल शुक्ला मुख्यातिथि व समाज सेवी ज्योति शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 65 जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया। इसके साथ-साथ 20 स्कूली बच्चों को 100/100 रुपये वजीफे के तौर पर भेंट किया गया।

इस दौरान मुख्य व विशेष अतिथियों ने सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि हर माह सोसायटी जरूरतमंदों को राशन वितरित करके एक नेक काम कर रही है। वहीं सोसायटी के सदस्य रक्तदान करके अनमोल जीवन बचा रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वह भी सोसायटी के सदस्य बनकर रक्तदान कर अपना योगदान डाले। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से हर गरीब की सेवा करने वाला ही सच्च मानव धर्म निभाता है। उसके बाद सोसायटी के पैट्रन डा. रणबीर कौशल, चेयरमैन रमेश मेहरा, उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया।

इसी तरह सोसायटी प्रधान जीत थापा ने बताया कि सोसायटी को हर माह दान देने वालों में एनआरआइ सुदेश गुप्ता अमेरिका वाले, डा. संदीप भोला इंटरनेशनल अवार्डी, समाज सेवक अरुण गुप्ता, समाज सेवी संजीव महाजन, एमडीएसडी स्कूल के प्रशासक राकेश महाजन, सीनियर कांग्रेस नेता मनजीत सिंह बंटी वालिया, एमडीएसडी स्कूल के पूर्व प्रिसिपल. टीएम बाली, डा. रश्मि सबलोक, ओम राणा, सतीश शर्मा, नरेश कपूर, राजीव कुमार बावा, राजेश ग्रोवर का अहम योगदान प्राप्त होता है। इस अवसर पर सोसायटी के महासचिव मा. प्रदीप मिन्हास, प्रेस सचिव अश्वनी राजपूत, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश बहल, सचिव विनोद ग्रोवर, मनोज बहल, धार्मिक नेता भारत भूषण भारती, अरूण कुमार अग्रवाल, अभय जैन, यज्ञदत्त मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी