साई बाबा की महिमा का गुणगान किया

श्री साई संकीर्तन मंडल फगवाड़ा की ओर से श्री गुरु पूर्णिमा पर्व को समर्पित समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:35 PM (IST)
साई बाबा की महिमा का गुणगान किया
साई बाबा की महिमा का गुणगान किया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री साई संकीर्तन मंडल फगवाड़ा की ओर से श्री गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु चरण वंदन समागम स्थानीय श्री शीतला माता मंदिर जीटी रोड फगवाड़ा के परिसर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री शिरडी साई बाबा जी की प्रतिमा को दूध एवं गंगाजल से अभिषेक कराने के पश्चात सुंदर चोला पहना कर फूलमालाएं अर्पित की गई। इस दौरान श्री साई संकीर्तन मंडल की ओर से राजेश अध्याय ने साई मंत्र, सज रहे साई बाबा, एक फकीरा आया शिरडी गांव में, जन्म जन्म का रिश्ता साई से, मैं साई बाबा दे लड़ लगिया आदि भजन गाकर साई बाबा के चरणों में हाजरी लगवाई। उन्होंने सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साई बाबा ने धर्म, वर्ग, जाति से रहित समाज की स्थापना करने के लिए सबका मालिक एक है का संदेश दिया। इस दौरान अमरजीत कौल ने भी भजनों से हाजिरी लगवाई। श्री शिरडी साई बाबा की आरती से समागम का समापन किया गया। इस अवसर पर महंत जैदेव शर्मा, रोहिणी शर्मा, राजेश अध्याय, हैप्पी बांगा, कृष्ण कुमार चावला, राजन पासी, डा. यश चोपड़ा, अमरजीत कौल, गुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, संजीव शर्मा, राज रणवीर, सतनाम, पप्पू, भूमि आदि उपस्थित थे।

किस्मत वालों को मिलता है गुरु का आशीर्वाद : स्वाति महाराज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : उपप्रवर्तिनी संथारा साधिका महासाध्वी श्री स्वर्ण कांता महाराज की पड़पौत्र शिष्या श्रुत भारती महासाध्वी श्री स्वाति महाराज ने कहा कि अगर हम शास्त्र को उठाकर देखें तो चातुर्मास शब्द का उल्लेख नहीं मिलता। इन चार महीनों को शास्त्रों में वर्षावास कहा गया है। जिस तरह बादल उमड़-घुमड़ कर बरसते हैं और तपी हुई धरती को वर्षा ऋतु ठंडा कर देती है ऐसे ही वर्षावास के साथ अध्यात्मिक जीवन का संबंध है। साल में आठ महीने धन कमाने में लग जाते हैं लेकिन ये चार महीने साधना के होते हैं। जप-तप-दान के होते हैं। साध्वी जी ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा है। गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। गुरु ही हैं जो अंधकार से हमें प्रकाश की ओर ले जाते हैं। गुरु ही हैं जो हमारा पथ प्रदर्शन करते हैं। गुरु ही हैं जो हमें संसार सागर से पार करते हैं। इस सभा में एसएस जैन सभा के चेयरमैन दविन्द्र जैन, प्रधान सतीश जैन, उप प्रधान अजित जैन, सचिव जिनेश जैन, सह-सचिव अनुज जैन, कोषाध्यक्ष करुण जैन के अलावा पदम जैन, ओम प्रकाश जैन, रमेश जैन, ललित जैन, अजय जैन, अतुल जैन, दिनेश जैन, कीमती लाल जैन चंदन, कीमती लाल जैन पीए के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी