पावर लिफ्टर सुरजीत सिंह ने की अकादमी की तारीफ

एनआरआइ और इंडियन लेवल पर पांच बार चैंपियन रहे पावर लिफ़्टर सुरजीत सिंह गिल यूएसए ने मंगलवार को रायपुर डब्बा ओलंपिक रेसलिंग अकादमी फगवाड़ा का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:09 PM (IST)
पावर लिफ्टर सुरजीत सिंह ने की अकादमी की तारीफ
पावर लिफ्टर सुरजीत सिंह ने की अकादमी की तारीफ

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : एनआरआइ और इंडियन लेवल पर पांच बार चैंपियन रहे पावर लिफ़्टर सुरजीत सिंह गिल यूएसए ने मंगलवार को रायपुर डब्बा ओलंपिक रेसलिंग अकादमी फगवाड़ा का दौरा किया। उन्होंने यहां भारतीय कुश्ती के पूर्व अंताराष्ट्रीय कोच पीआर सौंधी की निगरानी में पहलवानों को दी जा रही कुश्ती की ट्रेनिंग का जायजा लिया। सुरजीत सिंह ने ट्रेनिंग की प्रशसा और कहा कि नौजवान पीढ़ी को छोटी उम्र में ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व नशों से दूर रख कर कुश्ती के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने योग्य बनाने का यह बढि़या प्लेटफार्म है। पीआरओ आरपी सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह गिल का अकादमी पहुंचने पर सौंधी व उनके सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पहलवानों की डाइट के लिए 10 हजार की आर्थिक मदद भी की। अकादमी ने सुरजीत को स्मृति चिन्ह भेंट कर स मानित भी किया गया। इस अवसर पर अमनदीप सिंह दीवान भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी