फगवाड़ा को जिला बनाने की उठाई मांग

फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर शहरवासियों ने विधायक धालीवाल को ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:08 PM (IST)
फगवाड़ा को जिला बनाने की उठाई मांग
फगवाड़ा को जिला बनाने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा जिला बनाओ फ्रंट की ओर से क्षेत्र के लोगों की फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम ज्ञापन भेजने की श्रृंखला में बुधवार को विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थाओं, बुद्धिजीवी वर्ग, लेखकों, उद्योगपतियों के शिष्टमंडल ने विधायक धालीवाल को बताया कि फगवाड़ा के लोगों को अपने जरूरी काम करवाने के लिए जिले तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए फगवाड़ा को प्राथमिकता के आधार पर जिला बनाया जाए। शिष्टमंडल ने यह भी कहा कि फगवाड़ा उद्योग और शिक्षा क्षेत्र में बड़ा स्थान रखता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। कपूरथला जिले में फगवाड़ा सबसे अधिक राजस्व देने वाली तहसील है जो अप्रवासी पंजाबियों के लिए भी विशेष महत्व रखता है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अवतार सिंह मंडल, कांग्रेस के जगजीवन खलवाड़ा व मैढ़ राजपूत सभा के प्रधान अशोक डीलक्स, कम्यूनिस्ट पार्टी कपूरथला के सचिव जैपाल सिंह, अकाली दल की तरफ से बलजिन्द्र सिंह फतेहगढ़, उद्योगपति जतिन्दर सिंह कुंदी, साहित्यकार गुरमीत सिंह पलाही और एडवोकेट एसएल विर्दी ने यह सभी का सांझा मसला है और फगवाड़ा क्षेत्र के लोग लंबे समय से सरकार से फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं। पंजाब सरकार में फगवाड़ा वासियों के प्रतिनिधि होने के नाते इस मांग को पूरा करवाया जाये। विधायक धालीवाल ने विश्वास दिलाया कि वे सरकार को मनाने का हर संभव यत्न करेंगे ताकि फगवाड़ा को जल्दी से जल्दी जिला बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले से ही फगवाड़ा को जिला बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में पूर्व नगर पार्षद, विभिन्न गांवों के सरपंच, पंचों के अलावा रविन्द्र चोट प्रधान सीनियर सिटीजन क्लब, सुखविन्द्र सिंह, हरजिन्द्र गोगना, बिक्रम गुप्ता, गुरदीप सिंह कंग, रमन नेहरा, गुरदीप तुली, प्रितपाल कौर तूली, कुलदीप जसवाल प्रधान, कुलदीप सिंह मान, जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह , सुखविन्द्र सिंह सल्ल पलाही, परस राम, परविन्द्रजीत सिंह, रामपाल, रविपाल, डा. नरेश बिट्टू, सुखविन्द्र सिंह भमरा, अतुल जैन, प्रभात कुमार सूफी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी