पुलिस स्मृति दिवस, शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की

पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) पर शिवसेना (बाल ठाकरे) की बैठक शिवसेना नेता इंद्रपाल मनचंदा पिटा पहलवान व पारस चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:27 PM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस, शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की
पुलिस स्मृति दिवस, शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) पर शिवसेना (बाल ठाकरे) की बैठक शिवसेना नेता इंद्रपाल मनचंदा , पिटा पहलवान व पारस चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंजाब पुलिस के शहीद अधिकारियों व कर्मचारियों को श्रद्धाजंलि भेंट की गई। शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब के सीनियर उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने शहीद वीर पुलिस जवानों को श्रद्धाजंलि भेंट की। कहा कि आतंकवाद का जड़ से सफाया करना और शहीदों के परिवारों को पहल देना व विशेष सुविधाएं देना ही उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि होगा। पुलिस जवानों द्वारा देश की एकता, अखंडता, अमन-शांति व समस्त मानवता की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को न तो कभी नजरअंदाज किया जा सकता है और न ही कभी भुलाया जा सकता है। देश व मानवता के दुश्मनों को सबक सिखाना देशभक्ति से कम नहीं है। आतंकवाद व अलगावाद के खिलाफ समूह देश वासियों को एकजुट होने की जरूरत है। शिवसेना नेता कटारिया ने डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह व एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख को भरोसा दिया है कि पुलिस प्रशासन पारदर्शी व निष्पक्ष भाव से देश व समाज विरोधी तत्वों को जड़ से उखाड़ने के लिए जो भी मुहिम चलाएगा, शिवसेना (बाल ठाकरे) उसमें पूर्ण सहयोग करेगी। बैठक में शहीद पुलिस जवानों की तस्वीरों को हाथ में लेकर आतंकवाद व अलगावाद के खिलाफ आखिरी दम तक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर शिवसेना नेता राजू डांग, अशोक भक्त (पार्षद), रजिन्दर कोहली, बलविन्द्र भंडारी, मोनू पुरी, रिकू भंडारी, चाहत पुरी, संदीप कश्यप (मोनू), जुगल किशोर व रजत पुरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी