नेपाल से लाया जा रहा 15 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

कपूरथला जिले को नशा मुक्त करने के अपने अभियान को जारी रखते हुए गांजा समेत किया काबू।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:22 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:22 AM (IST)
नेपाल से लाया जा रहा 15 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
नेपाल से लाया जा रहा 15 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

कपूरथला जिले को नशा मुक्त करने के अपने अभियान को जारी रखते हुए, पुलिस ने नेपाल में गांजा की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस उनके कब्जे में से 15 किलो गांजा बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अवतार सिंह जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, लेकिन मौजूदा समय में अशोक नगर जालंधर में रहता है। इसके अलावा पुलिस की ओर से काबू किए आरोपित लखविदर सिंह उर्फ गोरा वासी छोटा सूरतानपुर रूपनगर व गुरप्रीत सिंह वासी रसूलपुर रूपनगर के रूप में हुई है। जिला कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसपी फगवाड़ा सरबजीत सिंह और डीएसपी परमजीत सिंह की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया गया था। एसएसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर सीआईए स्टाफ के प्रमुख सिकंदर सिंह व एएसआई परमजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल फगवाड़ा बाईपास के पास गश्त कर रहा था। एक निजी यात्री बस जो एसबीएस नगर की और से आ रही थी जब शक के आधार पर बस को रोक कर चेकिग की गई तो आरोपितों द्वारा बस में ले जाए जा रहे प्लास्टिक के पैकेट में छिपाकर रखा 15 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया की जांच के दौरान पता चला कि आरोपितों द्वारा नशे की खेप नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही थी। आरोपी अवतार सिंह ने स्वीकार किया कि ये गांजा नेपाल से भारत में उसके जिले बिहार के भागलपुर पहुंचा था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 200 किमी दूर है। एचपीएस खख ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों को पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच और उनके लिक का पता लगाने के लिए उनका पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। एसएसपी ने कहा पुलिस जल्द ही पूरी आपूर्ति लाइन का खुलासा करेगी और नेटवर्क में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी