कैंप में कबड्डी के गुर सीख रहे खिलाड़ी

गुरु नानक प्रेम करमसर कॉलेज नडाला के मैदान में 60 दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:04 PM (IST)
कैंप में कबड्डी के गुर सीख रहे खिलाड़ी
कैंप में कबड्डी के गुर सीख रहे खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : गुरु नानक प्रेम करमसर कॉलेज नडाला के मैदान में संत बाबा रोशन सिंह मस्किन मकसूदपुर के आशीर्वाद से संत माझा सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब नडाला के बैनर तले 60 दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। कैप में अलग-अलग आयु वर्ग के 50 से अधिक बच्चे और युवा भाग ले रहे हैं। नडाला के अलावा आसपास के गांवों जैसे लखन के पड्डा, कुदोवाल, बेगोवाल आदि से युवा प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचते हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण सुबह पांच से आठ बजे तक तक दिया जाता है।

शाम चार बजे से प्रतियोगिता करवाई जाती है। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी गुरजीत सिंह टीना, सोनू जम्प इब्राहिमवाल, विक्की, कबड्डी के प्रमोटर गुरपिदर सिंह सोनू, कबड्डी कोच नवजिदर सिंह बग्गा, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगतार सिंह पड्डा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। युवाओं को खाना भी मुहैया करवाया जा रहा है। इस मौके पर डा. आसा सिंह घुम्मन, पीओ गुरनाम सिंह, जसप्रीत सिंह गोराया, पूर्व पार्षद संजीव जोशी, ठेकेदार राजेश खन्ना, मोनू दारजी, काली बिलपुर, बिट्टा बिलपुर, सोनू घोटरा, विक्की व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी