पौधारोपण से स्वच्छ होगा पर्यावरण : धीरज कुमार

समाज सेवक धीरज कुमार ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 01:44 AM (IST)
पौधारोपण से स्वच्छ होगा पर्यावरण : धीरज कुमार
पौधारोपण से स्वच्छ होगा पर्यावरण : धीरज कुमार

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : समाज सेवक धीरज कुमार ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए। इससे न केवल वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है बल्कि इससे पर्यावरण को सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए जागरूक करें। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलने के साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहता है। यदि हम सब ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे तो इसका फायदा हम सभी के आने वाले भविष्य को मिलता रहेगा। धीरज कुमार ने लोगों से अपील की कि वह प्रण लें कि अपने घर व आसपास पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण व वातावरण को सुंदर एवं स्वच्छ बनाएंगे।

chat bot
आपका साथी