प्राइमरी और मिडल स्कूल डाला में किया पौधरोपण

संवाद सहयोगी, ढिलवा : लायंस क्लब विश्वास नडाला की ओर से स्वच्छ भारत मुहिम और पर्यावरण की संभाल के लिए कार्य लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:40 PM (IST)
प्राइमरी और मिडल स्कूल डाला में किया पौधरोपण
प्राइमरी और मिडल स्कूल डाला में किया पौधरोपण

संवाद सहयोगी, ढिलवा : लायंस क्लब विश्वास नडाला की ओर से स्वच्छ भारत मुहिम और पर्यावरण की संभाल के लिए कार्य लगातार जारी है। प्राइमरी और मिडल स्कूल डाला में सफाई करवा कर उसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। क्लब की ओर से यह स्कूल एक साल के लिए गोद लिया गया है। प्रधान सरबत ¨सह कंग ने बताया कि इस स्कूल की काफी बुरी हालत थी। गांव डाला की मनरेगा लेबर के सहयोग के साथ अंदर व बाहर सारी जगह की सफाई करवाई गई। क्लब के मैंबर गुरप्रीत ¨सह वालिया ने बताया कि इसके बाद इस जगह पर 100 के करीब छायदार पौधे लगाए गए। इस क्लब की ओर से ग्रीन दीवाली मानते हुए गुरुद्वारा बाऊली साहिब नडाला नजदीक 200 फूलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर मनजिन्द्र ¨सह लाडी जोन चेयरमैन, सैक्टरी र¨जन्द्र सपल, कैशीयर दलजीत ¨सह खख, जस¨वन्द्र पाल, परमजीत ¨सह खानपुर, सुखा रामर, बलकार ¨सह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी