पीपारंगी में लगाए गए कैंप में 45 लोगों ने लगवाया टीका

फगवाड़ा के पीपारंगी मोहल्ले में लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:11 PM (IST)
पीपारंगी में लगाए गए कैंप में 45 लोगों ने लगवाया टीका
पीपारंगी में लगाए गए कैंप में 45 लोगों ने लगवाया टीका

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

फगवाड़ा के पीपारंगी मोहल्ले में लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के मकसद से सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

इस मौके पर विधायक बलविदर सिंह धालीवाल तथा डीसी दीप्ति उप्पल के दिशानिर्देशों पर सिविल अस्पताल की ओर से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण का कार्य किया। कैंप में 18 साल ज्यादा की उम्र के 45 तथा लोगों को वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज दी गई। इस दौरान वार्ड के पूर्व पार्षद अमरजीत व समाजसेवी सौरव शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने टीकाकरण के प्रति संतुष्टि प्रकट कर समूह योग्य नागरिकों से अपील कर कहा कि अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण अवश्य करवायें ताकि पंजाब को कोरोना मुक्त प्रदेश बनाया जा सके।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के कुशल नेतृत्व में पंजाब कोविड-19 की दूसरी लहर से पूरी तरह मुक्ति पाने के काफी करीब पहुंच चुका है। फिर भी लोग पूरी गंभीरता के साथ कोविड गाइड लाइंस का पालन करते रहें। इस मौके पर मनोज यादव, गौरी शंकर, मोहन, हरबंस सिंह, सतपाल रल्ल, बंटी व मोहल्ला वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी