डेंटल कैंप में 105 मरीजों की जांच

शहर के जाने माने उद्योगपति सेठी परिवार व फाइन स्विचस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की तरफ से अपनी माता ठाकुर देवी व पिता नानक चंद सेठी की याद में 345वां निशुल्क दांतों की जांच व डेंचर लगाने संबंधी कैंप पूर्व नगर कौंसिल प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की अध्यक्षता में ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Apr 2018 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Apr 2018 05:50 PM (IST)
डेंटल कैंप में 105 मरीजों की जांच
डेंटल कैंप में 105 मरीजों की जांच

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के जाने माने उद्योगपति सेठी परिवार व फाइन स्विचस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की तरफ से अपनी माता ठाकुर देवी व पिता नानक चंद सेठी की याद में 345वां निशुल्क दांतों की जांच व डेंचर लगाने संबंधी कैंप पूर्व नगर कौंसिल प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की अध्यक्षता में ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर में लगाया गया। जिसमें सीएमसी लुधियाना की दांतों के माहिर 20 डाक्टरों की टीम ने डा. विवेक गुप्ता की अध्यक्षता में 105 मरीजों के दांतों की जांच की। अस्पताल की तरफ से आधुनिक मशीनरी के साथ लैस वेन में पुराने दांतों की सफाई, खराब दांत निकालने, दांतों को लगाना व पूरा डेंचर लगाने का काम किया गया। साथ ही जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस मौके पर कृष्ण कुमार ने गणमान्य व डाक्टरों की टीम का धन्यवाद किया। कैंप में गुलाब सिंह, डीएस चाना, राजपाल नेहरा, अमरजीत, बीएस परमार, सुधा बेदी, रूप लाल, मोहन लाल व नरिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी