रामलीला मंचन के लिए मांगी अनुमति

कौमी सेवक रामलीला एवं त्योहार कमेटी के सदस्यों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:17 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:12 AM (IST)
रामलीला मंचन के लिए मांगी अनुमति
रामलीला मंचन के लिए मांगी अनुमति

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कौमी सेवक रामलीला एवं त्योहार कमेटी के सदस्यों की बैठक चेयरमैन बलदेव राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान बलदेव राज शर्मा ने बताया कि कमेटी पिछले 76 वर्षो से रामलीला और दशहरा उत्सव मनाती आ रही है। इस वर्ष कोविड-19 के कारण सभी राम भक्तों में मायूसी है। इस वर्ष रामलीला का मंचन होगा या नहीं, इसके बारे में सरकार की ओर से अभी तक कोई भी दिशा निर्देश जारी नही किया गया है। बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से जल्दी ही रामलीला मंचन के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है ताकि समय रहते तैयारी की जा सके। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन के दौरान सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायतों का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, शिव कन्नौजिया, शाम लाल गुप्ता, रविंदर शर्मा, राकेश बंसल, विनोद सूद, कीमती लाल शर्मा, अशोक कुमार, विक्रम शर्मा, अश्वनी बावा, तरसेम लाल व बलवंत बिल्लू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी