45 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लग रहा टीका

कपूरथला सिविल अस्पताल में पांच दिन सेकोरोना वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:02 PM (IST)
45 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लग रहा टीका
45 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं लग रहा टीका

नरेश कद, कपूरथला

पांच दिन से सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का स्टाक खत्म है। वैक्सीन नहीं आने के कारण सीनियर सिटीजन एवं 45 से 60 वर्षीय तक के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही हैं। लोग अस्पताल के चक्कर लगाकर निराश होकर वापस लौट रहे हैं। डयूटी पर तैनात स्टाफ नर्सों की ओर से जवाब दिया जा रहा है कि वैक्सीन आएगी तो लगाई जाएगी।

मंगलवार को वैक्सीन ना होने के कारण काउंटरों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सिविल अस्पताल में दिन भर चक्कर काटते रहे। दैनिक जागरण की टीम ने सिविल अस्पताल का दौरा करने पर पाया कि वैक्सीन सेंटरों पर स्टाफ नर्स डयूटी तैनात थी लेकिन उन्हें भी वैक्सीन का ही इंतजार था। लोगों के वैक्सीन लगाने के बारे में बार बार पूछने पर उनका कहना था कि अभी वैक्सीन नहीं आई है।

सिविल अस्पताल में सिर्फ 180 लोगों को लगा टीका

उधर 18 से 44 वर्ष तक के श्रमिक व गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सिविल अस्पताल में एक काउंटर पर 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के 180 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

दो दिन बाद वैक्सीन आने की संभावना : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में वैक्सीन लगाने के लिए 17 सेंटर बनाए गए है। मंगलवार को जिले में कुल 2489 लोगों को ही वैक्सीन लगी यह वैकसीन कपूरथला के सिविल अस्पताल के काउंटरों को छोड़ कर अन्य काउंटरों पर लगाई गई। उन्होंने बताया कि दो दिन में वैक्सीन आने की संभावना है। जैसे ही वैक्सीन आएगी तो सीनियर सिटी•ान व 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को लगाई जाएगी। डीपीएम डाक्टर सुखविदर कौर ने बताया कि जिले में अब तक 125518 लोगों को टीका लगाया गया है। मंगलवार को कुल 2489 लोगों को वैक्सीन लगी। डीपीएम सुखविदर कौर ने बताया कि जिले में वैक्सीन के 17 काउंटर लगाए गए, जिनमें कपूरथला के सिविल अस्पताल में 180, सुल्तानपुर लोधी 50, फगवाड़ा 270, टिब्बा 60, काला संघिया 238, बेगोवाल 190, भुलत्थ 20, ढिलवां 409, फत्तूढींगा 160, पांछटा 150, आरसीएफ 70, हदियाबाद 50, डडविडी 40, परमजीतपुर 20, पलाही 100, ईएसआइ फगवाड़ा 390, रानीपुर में 90 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 18 से लेकर 44 वर्ष तक के 2232 लोगों को टीका लगाया गया। सीनियर सिटीजन व 45 से लेकर 60 वर्षीय तक के 257 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी है।

18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों रही वैक्सीन : एसएमओ

एसएमओ डा. संदीप धवन ने बताया कि सेहत विभाग के निर्देशानुसार 18 से लेकर 44 वर्ष तक के श्रमिकों व बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसकी रफ्तार काफी तेज चल रही है।

chat bot
आपका साथी