दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग, प्रशासन बेपरवाह

लोक इंसाफ पार्टी के नेता जरनैल नंगल मे अस्पताल में मरीजों का हाल जाना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:02 PM (IST)
दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग, प्रशासन बेपरवाह
दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग, प्रशासन बेपरवाह

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लोक इंसाफ पार्टी की एससी विग के प्रदेश अध्यक्ष और दोआबा जोन के प्रभारी जरनैल नंगल ने बुधवार को सिविल अस्पताल में पहुंचकर के गंदे पानी पीकर बीमारी हुए लोगों का हाल चाल जानने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल के डाक्टरों से बातचीत कर उन्हें दिए जा रहे उपचार के संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। जरनैल नंगल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बीते लंबे समय से शाम नगर, पीपारंगी और ओंकार नगर में पीने के साफ पानी की समस्या है। जिसे लेकर क्षेत्र वासी कई बार स्थानीय प्रशासन को इस समस्या का समाधान करवाने की मांग करते आ रहे है। लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इसी के नतीजन शाम नगर, पीपारंगी और ओंकार नगर में गंदे पानी की सप्लाई होने के चलते लोग बीमार हुए है। नंगल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारों व प्रशासनिक अधिकारियों की कथित लापरवाही के चलते यह लोग बीमार हुए है। नंगल ने कहा कि साफ-सुथरा पानी मुहैया करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में प्रशासन की ओर से साफ पानी मुहैया नहीं करवाया जा रहा है। नंगल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र में जल्द से जल्द साफ पेयजल मुहैया करवाया जा ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह संघर्ष करेंगे। इस मौके बलवीर ठाकुर, समर गुप्ता, डॉ. रमेश, बनारसी दास, शाम सुंदर, शशि बांगड़, राकेश कुमार, मनु बाघा सहित अन्य।

chat bot
आपका साथी