सिविल अस्पताल में लोगों को नहीं लग रही वैक्सीन

सिविल अस्पताल कपूरथला में लोगों को टीका नहीं लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:16 PM (IST)
सिविल अस्पताल में लोगों को नहीं लग रही वैक्सीन
सिविल अस्पताल में लोगों को नहीं लग रही वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सिविल अस्पताल कपूरथला में पिछले छह दिनों से लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। अस्पताल में वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका है। कोरोना का टीका लगवाने के अस्पताल आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है। उधर, शहर के रानी साहिबा मंदिर, राधा स्वामी सत्संग घर में कैंप लगाकर 18 से 44 वर्ष तक के श्रमिको व गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर का कहना है कि सेहत विभाग को 45 से लेकर 60 तक के लोगों के लिए वैक्सीन की सप्लाई मिल गई है। वीरवार को सत्य नारायण मंदिर, अजीत नगर, संतपुरा व राधा स्वामी सत्संग घर में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एसएमओ डा. संदीप धवन का कहना है कि 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को पंजाब सरकार के आदेशों के तहत वैक्सीन लग रही है। सीनियर सिटीजन को भी वैक्सीन आने पर जल्द ही वैक्सीन लगाई जाएगी।

अब तक 126848 लोगों का टीकाकरण

डीपीएम डाक्टर सुखविदर कौर ने बताया कि जिले में 126848 लोगों को टीका लगाया गया है। बुधवार को कुल 1440 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। जिले में वैक्सीन लगाने के लिए के 16 काउंटर लगाए गए, जिनमें कपूरथला में 301, सुल्तानपुर लोधी 70, फगवाड़ा 220, टिब्बा 70, बेगोवाल 240, भुलत्थ 10, ढिलवां 10, फत्तूढींगा 99, पांछटा 30, आरसीएफ 20, सुरखपुर 50, खालू 80, डडविडी 40, परमजीतपुर 30, रानीपुर 10, ईएसआइ फगवाड़ा में 170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

सत्य नारायण मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप आज

45 से अधिक की उम्र के लोगों के लिए 20 मई को कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सेवादार नरेश गोसाई और डाक्टर राजिदर भोला ने बताया कि सिविल अस्पताल की टीम के सहयोग और डाक्टर की मौजूदगी में कैंप का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जाएगा। कैंप मे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी