एडिड स्कूलों के कर्मचारियों पर भी मिले पे कमीशन का लाभ : राजिंद्र कुमार

जिला एडिड स्कूल यूनियन की एक बैठक रामगढि़या सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:25 PM (IST)
एडिड स्कूलों के कर्मचारियों पर भी मिले पे कमीशन का लाभ : राजिंद्र कुमार
एडिड स्कूलों के कर्मचारियों पर भी मिले पे कमीशन का लाभ : राजिंद्र कुमार

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

जिला एडिड स्कूल यूनियन की एक बैठक रामगढि़या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतनामपुरा फगवाड़ा में करवाई गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महासचिव राजिंद्र कुमार ने की। बैठक में यूनियन के सरपरस्त प्रेमपाल पब्बी तथा प्रधान जगमोहन विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक के दौरान यूनियन की मांगों संबंधी विचार विमर्श किया गया। जगमोहन तथा राजिन्द्र कुमार ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग यह है कि सरकारी स्कूलों के साथ ही एडिड स्कूलों के कर्मचारियों पर भी वेतन आयोग लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्टेट बॉडी की बैठक में यूनियन की सभी मांगों बारे विचार विमर्श होगा तथा प्रदेश सरकार से अपनी जायज मांगों को पूरा करवाने हेतु संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर जतिन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, मुखविंद्र सिंह, शाम लाल, हरदीप कौर, मनजीत कौर, हरिन्द्र कौर, कंवलजीत कौर के अलावा प्रिंसिपल रीटा थापर, देओल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी