बिना किसी डर से बने टीकाकरण मुहिम का हिस्सा : डीसी तय्यब

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सेहत विभाग कपूरथला की ओर से जिले में चलाई जा रही मीसल रूबेला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 06:28 PM (IST)
बिना किसी डर से बने टीकाकरण मुहिम का हिस्सा : डीसी तय्यब
बिना किसी डर से बने टीकाकरण मुहिम का हिस्सा : डीसी तय्यब

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सेहत विभाग कपूरथला की ओर से जिले में चलाई जा रही मीसल रूबेला टीकाकरण मुहिम के संबंध में डीसी मोहम्मद तय्यब ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह बिना किसी डर से इस टीकाकरण मुहिमा का हिस्सा बने। उन्होंने गत दिनों इस टीकाकरण के बारे में फैलाई जा रही गलत खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उक्त वैक्सीनेशन बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और शरारती अनसरों द्वारा उक्त मुहिम के विरोध में गलत प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले 15 राज्यों में यह टीका 8 करोड़ बच्चों को लगाया जा चुका है और कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई।

उन्होंने लोगों को उक्त गलत अफवाहों से परहेज करने को कहा और अपील की कि उक्त टीकाकरण मुहिम के संबंध में यदि अभिभावकों के मन में कोई संदेह है, तो वह तुरंत सिविल अस्पताल के माहिर डॉक्टरों के साथ संपर्क करे। उन्होंने निजी चैनलों की ओर से चलाई गई खबर का खंडन करते कहा कि टीकाकरण के बारे में गलत प्रचार कर रहे उक्त चैनल की खबर आधी अधूरी है, जिसका स्पष्टीकरण देते हुए चैनल ने बताया कि खबर का केवल नेगेटिव हिस्सा दिखाया गया है और पॉजिटीव पक्ष को छिपा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी