अनोखा फरमान : दिल्ली धरने में शामिल न होने वालों का करेंगे बहिष्कार

दिल्ली के बार्डरों पर बैठे किसान मजदूरों को लगातार पंजाब के गांवों से काफी सहयोग मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:19 PM (IST)
अनोखा फरमान : दिल्ली धरने में शामिल न होने वालों का करेंगे बहिष्कार
अनोखा फरमान : दिल्ली धरने में शामिल न होने वालों का करेंगे बहिष्कार

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : दिल्ली के बार्डरों पर बैठे किसान मजदूरों को लगातार पंजाब के गांवों से काफी सहयोग मिल रहा है। लोग अपने आप दिल्ली मोर्चे में बड़े स्तर पर शिरकत कर रहे हैं। इसी के तहत गांव टोडरवाल पंचायत के गणमान्य लोगों की हाजिरी में प्रस्ताव पारित किया गया। इस बारे में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला सहायक सचिव दिलप्रीत सिंह टोडरवाल ने बताया कि पंचायत गांव टोडरवाल द्वारा लिखित प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें कहा गया कि गांव के हरेक परिवार से एक सदस्य दिल्ली मोर्चे में जरूर शामिल होगा। अगर कोई व्यक्ति खुद नहीं जा सकता तो वह अपनी जगह किसी और व्यक्ति को भेज सकता है जिसकी जिम्मेदारी उसकी ही होगी। इसके साथ ही प्रस्ताव में लिखा गया है कि अगर किसी भी गांव निवासी द्वारा इन शर्तों को मानने में कोताही की गई तो उसका पंचायत द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान सरपंच यशवंत सिंह 10 से लखविदर सिंह, कश्मीर सिंह, नंबरदार बख्शीश सिंह, जसवंत सिंह, प्यारा सिंह, बलवीर सिंह, बगीचा सिंह, मादा सिंह, अजमेर सिंह, रमनीक सिंह, बलविदर सिंह, वरिदर सिंह, मनजिदर सिंह, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी