यूनियन की बैठक में मांगों पर हुआ विचार

मजदूर संगठनों के साझे मोर्चे के आह्वान पर रविवार को सुल्तानपुर लोधी में देहाती मजदूर सभा के नेता गुरमेज सिंह कपूरथला की अध्यक्षता में मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:14 PM (IST)
यूनियन की बैठक में मांगों पर हुआ विचार
यूनियन की बैठक में मांगों पर हुआ विचार

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी

मजदूर संगठनों के साझे मोर्चे के आह्वान पर रविवार को सुल्तानपुर लोधी में देहाती मजदूर सभा के नेता गुरमेज सिंह कपूरथला की अध्यक्षता में मीटिग की गई। मीटिग की जानकारी देते हुए पेंडू मजदूर यूनियन के जिला प्रधान अमरजीत सिंह ज्वालापुर ने कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर 20 मई तक डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के आगे किए जा रहे रोष प्रदर्शनों के अंतर्गत 20 मई को शालीमार बाग में इकट्ठे हो कर मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मीटिग में यूनियन के प्रदेश नेता निर्मल सिंह शेरपुर, हरबंस मट्टू, खेत म•ादूर सभा के सुरजीत ठट्टा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में से संशोधन और बिजली संशोधन बिल 20 और लोग विरोधी खेती काले कानूनों को रद किये जाए। मजदूरों पर चढ़े माइक्रो फाइनांस कंपनियों समेत भूमि रहित मजदूरों के सरकारी और गैर सरकारी और सहकारी सभाओं के सभी ऋण माफ किये जाए। मजदूरों को 10 -10 मरले के रिहायशी प्लांट दिए जाएं और बिजली बिल न भर सकने पर कनेक्शन काटने बंद किये जाएं। उनके उतारे मीटर वापिस किये जाएं और पंचायती भूमि का तीसरा हिस्सा दलितों को दिया जाये। इस मौके पर सरबन सिंह ठट्टा, प्यारा सिंह भंडाल दोना, सुच्चा सिंह नासीरेवाल, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी