डाक्टरों पर हो रहे हमले का किया विरोध

आइएएम फगवाड़ा ने डाक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में रोष जताया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:31 PM (IST)
डाक्टरों पर हो रहे हमले का किया विरोध
डाक्टरों पर हो रहे हमले का किया विरोध

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : देशभर में डाक्टरों पर हो रहे हमलों के विरोध में शुक्रवार को डाक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से फगवाड़ा शाखा के प्रधान डा. सोहन लाल की अगुआई में रोष जताया गया। इस दौरान डा. सोहन लाल के अलावा एसोसिएशन की महासचिव डा. सुप्रीत कौर विर्क ने कहा कि डाक्टरों पर हमला निदनीय है। डाक्टर हमेशा मरीज को बचाने का हर संभव प्रयास करते हैं लेकिन परमात्मा की मर्जी के आगे डाक्टरों की कोशिश भी सफल नहीं होती। यदि किसी रोगी की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाती है तो डाक्टर को भी परिवार की तरह ही तकलीफ होती है। डा. सोहन लाल ने कहा कि कोविड-19 के संकटकाल में डाक्टर अपने जीवन को खतरे में डालकर मानवता को बचाने में लगे हैं। इस तरह की घटनाओं से डाक्टरों का हौसला भी डगमगा जाता है। उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने आज काले मास्क लगाकर तथा पट्टियां बांध कर हमलों के खिलाफ रोष प्रकट किया है। आइएमए के पूर्व प्रदेश प्रधान डा. एसपीएस सूच, डा. राजन तथा डा. जीबी सिंह ने भी डाक्टरों पर हो रहे हमलों की कड़ी निदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को कानून बना कर इस निदनीय अपराध को रोकना चाहिए ताकि डाक्टर बिना किसी मानसिक दबाव के अपने क‌र्त्वय का निर्वाह कर सकें। साथ ही सभी समाजिक तथा राजनीतिक संगठनों से भी डाक्टरों के पक्ष में आवाज उठाने की अपील की। इस अवसर पर डा. अनूप, डा. जसजीत सिंह विर्क, डा. जेएस विर्क, डा. विजय शर्मा, डा. राहुल, डा. सुभाष चौहान, डा. चिमन अरोड़ा, डा. राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी