आनंद कॉलेज में ऑनलाइन क्लास शुरू

आनंद कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट में आनलाइन क्लासें शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:11 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:09 AM (IST)
आनंद कॉलेज में ऑनलाइन क्लास शुरू
आनंद कॉलेज में ऑनलाइन क्लास शुरू

जागरण संवाददाता, कपूरथला : आनंद कॉलेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट पीटीयू के निर्देशों अनुसार कॉलेज द्वारा आनलाइन क्लास शुरू करर दिया गया है। इस मौके पर कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन वरिदर कुमारी आनंद, एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद विशेष रूप से उपस्थित हुए।

डायरेक्टर एडमिन डा. अरविदर सिंह सेखों व प्रिसिपल डा. जीएस बराड़ ने बताया कि कॉलेज की ओर से बीटेक व डिप्लोमा के दूसरे वर्ष के स्टूडेंट्स से लेकर फाइनल इयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। अध्यापकों की ओर से प्रॉब्लम सोल्विंग सेशन व डाउट क्लीयरिग सेशन का भी साथ-साथ आयोजन किया जा रहा है। एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद ने कहा कि आनंद ग्रुप आफ एजुकेशन का प्रयास रहा है की विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जाए। इस बार से कॉलेज की ओर नये प्रोफेशनल कोर्स भी शुरू किये गये हैं जिनमे बीसीए, बीकॉम, होटल मैनेजमेंट, फायर मैन व डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी आदि प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी