कोरोना से एक की मौत, 37 महिलाओं सहित 77 नए कोरोना पाजिटिव

कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज जिले में कोरोना से एक की मौत हो गई और 77 संक्रमण के केस आए हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:34 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 37 महिलाओं सहित 77 नए कोरोना पाजिटिव
कोरोना से एक की मौत, 37 महिलाओं सहित 77 नए कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, कपूरथला।

कोरोना का कहर लगातार जारी है। पांच दिनों से 325 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं तथा 3 लोगों की मौत हुई है। जिले में वीरवार को कोरोना से गांव राणीपुर ब्लाक पांछटा 67 वर्षीय महिला जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में इला•ा दौरान मौत हो गई। वीरवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 803 सैंपलों कि रिपोर्ट मे से 65 पाजिटिव पाए गए और 738 नेगेटिव पाए गए। सिविल अस्पताल के एंटी•ान पर किए गए टेस्टों में 5 तथा प्राइवेट लैबों में किए गए टेस्टों में 7 कोरोना पीड़ित पाए गए।

शहर के बाजारों, दुकानों और तमाम सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क पहने और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे, जिससे वह खुद की जान जोखिम डालने के साथ साथ दूसरों की जिदगी से भी खेलने से बाज नही आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

पहले पुलिस चौकों में खड़ेहोकर बिना मास्क पहनने वालों के चालान काटती थी, लेकिन अब मास्क न पहनने वालों का चालान नहीं काट रही, जिससे लोग बिना मास्क व बिना शारीरिक के घूमते हुए न•ार आ रहे हैं।

जिला कोरोना महामारी के इंचार्•ा डाक्टर राजीव भगत ने बताया कि इस समय कोरोना से पीड़ितों की संख्या 488 है, जो कि अपना इला•ा सरकारी डाक्टरों द्वारा आईसोलेशन वार्डों में न दाखिल कर प्राइवेट अस्पतालों में व घरों में रह कर ही अपना इला•ा करवा रहे है। वहीं वीरवार को कपूरथला जिले में 1030 कोरोना के संदिग्ध सैंपल लिए गए। जिनमें कपूरथला से 154, फगवाड़ा से 173, भुलत्थ से 59, सुल्तानपुर लोधी से 48, बेगोवाल से 101, ढिलवां से 120, काला संघिया से 80, फत्तूढींगा से 106, पांछटा से 112 व टिब्बा में से 77 सेंपल लिए गए है।

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे करोना के मामले : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. सीमा ने बताया कि लापरवाही के कारण कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले पांच दिनों में कोरोना पीड़ित 325 पाए गए। जिससे अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5813 तक पहुंच गई है और कोरोना से 214 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी