बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर से नकदी और मोबाइल चुराने वाला काबू

31 अगस्त को सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला धीरां महिला की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 08:45 PM (IST)
बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर से नकदी और मोबाइल चुराने वाला काबू
बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर से नकदी और मोबाइल चुराने वाला काबू

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : 31 अगस्त को सुल्तानपुर लोधी के मोहल्ला धीरां में 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले को थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया है। डीएसपी सरवन सिंह बल्ल ने बताया कि मृतका सरोज धीर अपने घर में अकेली रहती थी जिसका अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दिया था। अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में मामला दर्ज कर एसएचओ हरजीत सिंह के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू की गई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपित अमनदीप सिंह उर्फ अमनी निवासी गांव टुरना थाना लोहियां जिला जालंधर को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी सरवन सिंह बल्ल ने बताया कि पहले हत्याकांड को प्रापर्टी के विवाद के साथ जोड़कर जांच की गई लेकिन बाद में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो व्यक्तियों की अलग-अलग स्थानों से लोगों की ओर से पहचान करवाने के उपरांत अमनदीप अमनी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से वारदात के दौरान चोरी किए एक हजार रुपये और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने संदीप सिंह निवासी मोहल्ला दर्जियां थाना सुल्तानपुर लोधी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। डीएसपी सरवन सिंह बल्ल व एसएचओ हरजीत सिंह ने बताया कि दोनो आरोपित नशा करने के आदी हैं। 30 अगस्त की रात को महिला की हत्या करके उसके घर से चोरी करने की योजना बनाई और 31 अगस्त को सुबह आरोपितों ने मृतका की हत्या करने के बाद घर से 38,000 रुपए, और मोबाइल चोरी करके ले गए थे। हत्याकांड में शामिल संदीप सिंह मृतका सरोज धीर के घर के पास ही सब्जी बेचता था तथा घरेलू हालात से वाकिफ था। पुलिस संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी