पोस्टर मेकिंग मुकाबले में निशा को मिला पहला स्थान

युवक सेवाएं विभाग ने रेड रिबन क्लबों के जिला स्तरीय मुकाबले करवाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:32 PM (IST)
पोस्टर मेकिंग मुकाबले में निशा को मिला पहला स्थान
पोस्टर मेकिंग मुकाबले में निशा को मिला पहला स्थान

जागरण संवाददाता, कपूरथला : डायरेक्टर युवक सेवाएं पंजाब डीपीएस खरबंदा के आदेशों व पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से जिला कपूरथला के रेड रिबन क्लबों के जिला स्तरीय मुकाबले हिंदू कन्या कालेज में करवाए गए। प्रिसिपल डा.अर्चना गर्ग ने कहा कि ऐसे मुकाबले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में उत्साहित करते हैं। पिछले साल के दौरान रेड रिबन क्लबों के नोडल अधिकारियों में से पांच बेस्ट अधिकारियों का चयन भी किया गया और उनके कालेजों को बेस्ट रेड रिबन क्लब अवार्ड प्रदान किए गए। इनमें से हिंदू कन्या कालेज कपूरथला से प्रो. जसवंत कौर, जीएनबीएल रामगढि़या कालेज फोर वूमेन से प्रीतपाल कौर, राजबीर कौर, गुरु नानक खालसा कालेज सुल्तानपुर लोधी से मनी अरोड़ा, कमला नेहरू कालेज फगवाड़ा से सोनिया शर्मा व खालसा कालेज कपूरथला से मनिदर सिंह जौहल शामिल थे।

जिला स्तरीय मुकाबलों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वालों को छह हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्विज मुकाबले में गुरतेज सिंह व सुखप्रीत कौर खालसा कालेज कपूरथला को पहला, अकिता जैन मनप्रीत कौर गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन कपूरथला को दूसरा व अंजली व शहरीन कौर हिंदू कन्या कालेज कपूरथला को तीसरा स्थान मिला।

इसी तरह पोस्टर मेकिग मुकाबलों में पहले हिंदू कन्या कालेज की निशा को पहला, डिप्स कालेज ढिलवां के सुमित बग्गा को दूसरा तथा सरकारी कालेज कपूरथला की लवलीन कौर को तीसरा स्थान मिला। स्लोगन राइटिग मुकाबलों में अपर्नप्रीत कौर को पहला, प्रभलीन कौर को दूसरा तथा किरन कुमारी को तीसरा स्थान मिला। मंच संचालन की भूमिका सुवित दास ने निभाई। रेड रिबन क्लब हिंदू कन्या कालेज के नोडल अधिकारी जसवंत कौर समागम के नोडल अधिकारी भी थे।

सिविल अस्पताल कपूरथला के काबल सिंह ने विद्यार्थियों को एड्स व टीबी के लक्षण तथा बचाव के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला कपूरथला के युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टर दविदर सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी