पांच महिलाओं सहित कोरोना के नौ नए मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 05:37 PM (IST)
पांच महिलाओं सहित कोरोना के नौ नए मरीज
पांच महिलाओं सहित कोरोना के नौ नए मरीज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। जिले में रविवार को पांच महिलाओं सहित कोरोना के नौ नए मरीज मिले हैं। रविवार को कोरोना के सात मरीज स्वस्थ हुए। जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या 4903 तक पहुंच गई है जिसमें 4638 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले भर में कोरोना के 64 एक्टिव मरीज हैं।

सेहत विभाग की टीम ने रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए 519 लोगों के सैंपल लिए हैं जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम को आने की संभावना है। सिविल अस्पताल कपूरथला के डा. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के नौ मरीज मिले हैं। सेहत विभाग की टीम ने रविवार को कपूरथला सिविल अस्पताल से 75, फगवाड़ा से 21, भुलत्थ से 28, सुल्तानपुर लोधी से 42, बेगोवाल से 70, ढिलवां से 98, काला संघिया से 61, फतूढींगा से 63 व टिब्बा से 61 लोगों के सैंपल लिए। रविवार को पाजिटिव आने वाले मरीजों में 55 वर्षीय महिला न्यू गुरु नानक नगर कपूरथला, 27 वर्षीय महिला न्यू गुरु नानक नगर कपूरथला, 54 वर्षीय महिला सुल्तानपुर लोधी, 55 वर्षीय व्यक्ति सुल्तानपुर लोधी, 22 वर्षीय महिला फतूढींगा व 11 साल बच्ची कोटरानी फगवाड़ा शामिल है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों का पालन करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि सावधानी व सर्तक रहने से ही कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी