जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से नौ मोबाइल बरामद

थेह कांजला स्थित माडर्न जेल में तलाशी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:31 PM (IST)
जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से नौ मोबाइल बरामद
जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से नौ मोबाइल बरामद

नरेश कद, कपूरथला

थेह कांजला स्थित मार्डन जेल में बंद हवालातियों व कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है। जेल में जैमर होने के बावजूद फोन की घंटिया बजती है। इसके बावजूद जेल प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

दो महीनों में जेल में बंद हवालातियों व कैदियों से 300 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। रविवार के चेकिग के दौरान सात हवालातियों से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए।

माडर्न जेल में सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और पुलिस कर्मचारी तैनात हैं इसके बावजूद जेल में मोबाइल का मिलना जारी है। थाना कोतवाली की पुलिस भी चेकिग अभियान चलाकर जेल में मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद कर चुकी है। इसके बावजूद हवालातियों व कैदियों तक मोबाइल पहुंचना जारी है।

केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट दलबीर सिंह ने बताया कि वह 10 अक्टूबर को जेल की बैरकों की जांच कर रहे थे। इस दौरान जेल में बंद हवालाती सौरव जिदल पुत्र जसबीर सिंह निवासी गली नंबर-10 कीरती नगर थाना माडल टाऊन जिला होशियारपुर, हवालाती गुरमेल सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी चीमा खुर्द थाना गोराया जिला जालंधर, हवालाती भुपिदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी मुकेरिया, हवालाती अंग्रेज सिंह निवासी गांव माछीजोआ, हवालाती महिदर सिंह निवासी पृथ्वी नगर जलंधर हवालाती बिक्रम सिंह निवासी गुरु अमरदास अजनाला रोड अमृतसर तथा हवालाती गुरपिदर सिंह उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला हाथी खाना थाना सिटी कपूरथला से नौ मोबाइल फोन, 4 सिम, 4 बैटरी, एक एडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद की गई। उन्होंने थाना कोतवाली की पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने सभी हवालातियों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनसेट

निजी सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत से कैदियों तक पहुंच रहे मोबाइल : एसपी जेल

एसपी जेल गुरनाम लाल का कहना है कि जेल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी चंद रुपये के खातिर जेल में कैदियों तक मोबाइल पहुंचा रहे हैं। जेल के अंदर सुरक्षा कड़ी की जाएगी। जेल के हर मुलाजिम की तलाशी ली जाएगी ताकि जेल में मोबाइल न पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी